पानीपत: सैनी कॉलोनी पानीपत में बुधवार देर शाम कुछ शराबियों ने उत्पात मचाते हुए एक घर के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. शराबियों ने तलवार और लोहे की रॉड से हमला बोला. इस हमले में एक महिला के हाथ की उंगली कटकर अलग हो गई. सभी घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसमें से दो की हालत गंभीर है.
पीड़ित परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है. घायल महिला सीमा ने बताया कि वो पानीपत की सैनिक कॉलोनी में रहते हैं. बुधवार देर शाम उनके घर के बाहर 5 से 6 लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे. उन्होंने शराब के नशे में अपना मोबाइल पड़ोसियों की छत पर फेंक दिया और मोबाइल लेने के लिए उनका दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगे.
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या: आरोपी की गर्ल फ्रेंड से करता था बात इसलिए उतार दिया मौत के घाट
महिला के मुताबिक जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वो गाली गलौच करने लगे. एक आदमी जब घर से निकला तो सभी लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच परिवार के बाकी लोग भी मौके पर पहुंच गये और मामले को किसी तरह शांत करवा दिया. मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद 15 से 16 लोग तलवार और लोहे की रॉड से लैस होकर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया.
महिला सीमा ने बताया वो जब बीच बचाव में आई तो एक आरोपी ने उसके हाथ पर भी तलवार से तेज वार कर दिया, जिसमें उसके हाथ की उंगली कटकर अलग हो गई. हमले में उसका जेठ किशोर, पति पंचम और नीरज घायल हो गए. इस मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई. डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पानीपत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पंचम और किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर सभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-करनाल में बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र को लूटा, सोने की चेन और पर्स छीनकर फरार