हरियाणा

haryana

पानीपत में दिल्ली हाइकोर्ट के वकील पर हमला, बेटे और दोस्तों के साथ कसौली घूमने के लिए निकले थे

By

Published : Nov 11, 2022, 4:50 PM IST

दिल्ली से कसौली बेटे और दोस्तो के साथ घूमने निकले हाई कोर्ट के वकील के साथ पानीपत नेशनल हाईवे 44 (Panipat National Highway) पर बाबरपुर के पास बने सागर ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया हमलावरों ने वकील को पीट पीट कर अधमरा कर दिया

Panipat National Highway
पानीपत में दिल्ली हाइकोर्ट के वकील पर हमला, बेटे और दोस्तों के साथ कसौली घूमने के लिए निकले थे

पानीपत: दिल्ली से कसौली बेटे और दोस्तो के साथ घूमने निकले हाइकोर्ट के वकील पर हमले (Attack On Delhi High Court Advocate In Panipat) का मामला सामने आया है. पानीपत में वकील पर हमला नेशनल हाईवे 44 पर बाबरपुर के पास बने एक ढाबे पर हुआ. इसे अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया. हमलावरों ने वकील को पीट पीट कर घायल कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक वकील रोहित पानीपत में स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे. गाड़ी के बैक करते समय युवकों से कहासुनी के बाद युवकों ने वकील पर लाठी डंडों और तलवारों से हमला कर (Attack On Delhi High Court Advocate) दिया. वकील की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वकील रोहित भार्गव ने बताया कि वह आनंद विहार, दिल्ली का रहने वाले हैं. वह दिल्ली हाइकोर्ट में वकील हैं. वह अपने बेटे और दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए अपनी कार से कसोली जा रहे थे. देर रात करीब 3:30 बजे अपनी कार पानीपत में नेशनल हाइवे 44 (Panipat National Highway) पर बाबरपुर गांव के पास स्थित एक ढाबे पर रोका. करीब 10 मिनट बाद वे वहां से सामान लेकर अपनी गाड़ी की ओर जाने लगे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक कविड कार चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से अपनी कार को बैक कर रहा है. उसने बैक करते हुए उनकी गाड़ी को तेजी से मारा. गाड़ी हिट करने पर एडवोकेट ने उन्हें टोक दिया.

इसी बात पर कार के पास खड़े करीब 6-7 युवकों ने अचानक उस पर हमला कर (Attack On Delhi High Court Advocate) दिया. आरोपी युवकों ने एडवोकेट पर लाठी-डंडों, लात-घुसों से ताबड़तोड़ हमला किया. इसी बीच कविड कार का चालक भी तलवार लेकर नीचे उतारा. उसने तलवार को बिना मयान से निकाले उसके कमर, सिर, हाथ पर कई वार किए. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी कार पर डंडे बरसा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी, एडवोकेट को जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details