हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: ऑटो में सवारियां बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - पानीपत न्यूज

सीआईए-2 की टीम ने पानीपत में सवारियों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार (Robbery gang arrested in Panipat) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से 2 आरोपी पहले ही पुलिस के हत्ते चढ़ चुके थे. शनिवार को सीआईए-2 की टीम ने गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

Robbery gang arrested in Panipat
Robbery gang arrested in Panipat

By

Published : Jan 23, 2022, 5:56 PM IST

पानीपत: जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और सीआईए की टीमें लगातार प्रयासरत है. जिसके चलते पानीपत में लूट करने वालों लगातार धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में सीआईए-2 की टीम ने 7 नवंबर को ऑटो में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही शनिवार को गिरोह का एक और सदस्य पुलिस के हत्थे (Robbery gang arrested in Panipat) चढ़ गया है.

दरअसल थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में पप्पू साहनी निवासी चैनपुर समस्तीपुर बिहार ने शिकायत लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें पप्पू साहनी ने बताया कि 7 नवम्बर की देर शाम वह अपने साढू रामनाथ के साथ पानीपत रेलवे स्टेशन पर मजदूरी कर सिवाह स्थित अपने किराए के कमरे पर जाने के लिए जीटी रोड से एक ऑटो में बैठे. इस दौरान ऑटो में चालक सहित चार लड़के पहले से बैठे हुए थे. सिवाह के नजदीक पहुंचने पर पीछे बैठे दो लड़कों ने रामनाथ को चलती ऑटो से नीचे गिरा दिया. ऑटो रोकने के लिये उसने शोर मचाया तो चालक ने ऑटो को भगा लिया और चलती ऑटो में चाकू की नोंक पर उसके साथ मारपीट करते हुए 5 हजार रुपये व मोबाईल फोन छीनकर ऑटो से उसको फेंककर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें-हुक्का पीने के दौरान हुई थी कहासुनी, अब दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायर, केस दर्ज

मामले में सीआईए-2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि 13 नवम्बर को ही सीआईए-टू पुलिस की टीम ने 2 आरोपियों कृष्ण पुत्र रोशन निवासी सौदापुर व गौतम पुत्र रवि निवासी गांधी कॉलोनी पानीपत को असंध रोड अनेजा पैट्रोल पंप के पास से ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया था. जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सौरव निवासी सौदापुर व एक अन्य साथी के साथ मिलकर 7 नवम्बर की देर शाम जीटी रोड से दो युवको को अपनी ऑटो में बैठाकर सिवाह के पास युवकों से चाकू की नोक पर 5 हजार रूपये व एक मोबाईल फोन लूटने की वारदात को अंजाम देने के बारे स्वीकारा था.

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी कृष्ण व गौतम के कब्जे से वारदात में प्रयोग की ऑटो व लूटी गई 5 हजार की राशि में से एक हजार रुपये बरामद कर लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद सीआईए-2 पुलिस की टीम आरोपी सौरव की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. जिसपर सीआईए-2 पुलिस की टीम ने शनिवार को आरोपी सौरव पुत्र सुरजीत निवासी सौदापुर पानीपत को मित्तल मेगा मॉल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही आरोपी सौरव के कब्जे से लूटी गई नगदी में से बचे 500 रुपये बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-अपराधियों को गृहमंत्री अनिल विज की दो टूक, 'गलत काम करना छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो'

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details