पानीपत में स्कूल के अंदर छात्र ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चलते उठाया कदम पानीपत: समालखा कस्बे के वार्ड 17 में 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने शुक्रवार को स्कूल के अंदर ही आत्महत्या कर ली. सुसाइड के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मृतक हरिओम अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा से प्यार करता था. प्रेमिका के परिजनों को इसका पता चल गया, जिसके बाद लड़की के घरवालों ने गुरुवार को मृतक के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. इसी बात से आहत होकर छात्र ने स्कूल में ही सुसाइड कर लिया.
ये भी पढ़ें-Murder in Panipat: घर से भागकर जिसकी दूसरी पत्नी बनी थी उसी ने तीसरी के लिए मार डाला
मृतक के पिता सतबीर ने उसकी कथित प्रेमिका, लड़की के पिता, चाचा, भाई और उसकी बहन के साथ ही उसके ब्वायफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता सतबीर ने बताया है कि वो समालखा के वार्ड 17 का रहने वाला है. उसका तीसरे नंबर का लड़का हरिओम 11वीं कक्षा में पढ़ता था. सुनने मे आया था कि हरिओम की दोस्ती उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की खुशबू (काल्पनिक नाम) के साथ थी. दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते थे.
ये भी पढ़ें-पानीपत में संदिग्ध परिस्थतियों में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सतबीर के मुताबिक 6 जुलाई को खुशबू के परिवार वालों ने हरिओम की शिकायत समालखा चौकी मे दी थी. इसी मामले में बातचीत के लिए वो और गांव के कुछ लोग समालखा पुलिस चौकी पहुंचे थे. जहां बाहर सड़क पर बातचीत करते हुये लड़की के पिता, उसके चाचा व उसके भाईयों ने मिलकर हरिओम को जान से मारने की धमकी दी थी. पहले भी लड़की की बहन व उसके ब्वाय फ्रैंड ने हरिओम के साथ गाली गलौच और मारपीट की थी. इसी से परेशान हरिओम ने वैश्य ब्वायज स्कूल समालखा में आत्महत्या कर ली.
आज सुबह खबर मिली की एक युवक ने स्कूल में फांसी लगा ली है. हम मौके पर गये तो उसके परिजनों ने ही बॉडी को उतार रखा था. हमने एंबुलेंस बुलाकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. परिजनों ने शिकायत दी है, पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी. हरि नारायण, जांच अधिकारी
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक हरिओम के पिता सतबीर की शिकायत पर मृतक की कथित प्रेमिका, उसके पिता, भाई, चाचा, उसकी बहन और बहन के ब्वाय फ्रेंड के खिलाफ समालखा थाने में मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Murder in Panipat: घर से भागकर जिसकी दूसरी पत्नी बनी थी उसी ने तीसरी के लिए मार डाला