पानीपत:शनिवार के दिन गौ रक्षा दल को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब से गोकशी के लिए दर्जन भर से ज्यादा गौ वंश ले जाया जा रहा था जिसे गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ लिया.
पानीपत में गौ रक्षा दल ने पकड़ा गौ वंश के भरा ट्रक - panipat news
पानीपत के गौ रक्षा दल ने शनिवार को मुस्तैदी से एक गौ वंश से भरा ट्रक पकड़ लिया. ट्रक में दर्जनभर गौ वंश की तस्करी की जा रही थी.
गौ रक्षा दल ने पकड़ा गौ वंश के भरा ट्रक
आपको बता दें कि एक माह के अंदर गो रक्षा दल के सदस्यों ने पानीपत में ये 5वां गोवंश से भरा ट्रंक पकड़ा है. हरियाणा सरकार द्वारा सख्त कानून बनाने के बाद भी गौ तस्करी नहीं रुक रही है. जो काम पानीपत पुलिस का है वो यहां पर गोरक्षा दल कर रहा है. कुल मिलाकर सवाल पुलिस पर उठने लगे हैं. आखिर पुलिस के इतने नाके होने के बाद भी गोवंश की तस्करी क्यों नहीं रुक रही है.