पानीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटव केस सामने आए हैं. अब पानीपत जिले में कोरोना वायरस के 18 एक्टिव केस हो चुके हैं.
पानीपत: एक दिन में मिले 7 पॉजिटिव मरीज, 18 हुए एक्टिव केस
शनिवार को पानीपत जिले में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं. अब पानीपत जिले में कुल 18 एक्टिव केस हो चुके हैं. सभी नए कोरोना मरीजों को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
शिव नगर स्थित बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र में 12-12 वर्ष के दो बच्चे, 9 व 17 साल के दो बच्चे. 40 वर्षीय वार्डन. 36 वर्षीय सफाईकर्मी महिला, जबकि सातवां गंगा राम कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक शामिल है.
सभी कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बाल पुनर्वास केंद्र से सभी बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि पानीपत जिले में अब कोरोना एक्टिव केस 18 हो चुके हैं, जबकि 3 की मौत हो चुकी है. पानीपत जिले में कोरोना वायरस के 53 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 32 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.