पानीपत: रविवार को पानीपत जिले से 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं दो कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में 5 केस जिले के बाहर से हैं, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में जारी है.
पानीपत जिला में कोविड-19 के कुल 8 हजार 372 सैंपल अभी तक लिए गए हैं जिनमें से 7,889 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. रविवार को भी इनमें से 278 सैंपल भेजे गए हैं. पानीपत जिले में अभी 296 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा CID के एडीजीपी अनिल राव ने किया ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन
नए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब पानीपत जिले में 79 एक्टिव केस हैं. अभी तक जिले में 103 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये भी बता दें कि पानीपत जिले में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 402 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13,829 पहुंच गया है. वहीं हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,689 हो गई है.