हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पानीपत उपायुक्त ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी - commissioner meeting with officers panipat

पानीपत उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी सुमेधा कटारिया ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पानीपत उपायुक्त ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

By

Published : Sep 25, 2019, 8:52 PM IST

पानीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 चुनाव का बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई है. अगर बात करें पानीपत की तो पानीपत प्रशासन की ओर से भी तैयारियां तेज कर गई है.

पानीपत उपायुक्त की अधिकारियों के साथ बैठक
पानीपत उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी सुमेधा कटारिया ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी. अधिकारियों से बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 21 अक्तूबर को एक ही चरण में हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे. जिसकी मतगणना 24 अक्तूबर को होगी. उन्होंने अधिकारियों से चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

पानीपत उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश की तरह पानीपत में भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर 27 सितंबर से नामांकन पत्र भरने शुरू कर दिए जाएंगे. नामांकन पत्रों की अंतिम तारीख 4 अक्तूबर होगी. इनकी छटनी 5 अक्तूबर तक की जाएगी. 7 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि पानीपत में 440 लोकेशन पर कुल 862 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़िए: टोहाना विधानसभा सीट: 2014 में बीजेपी को पहली बार मिली थी यहां जीत, क्या हैं इस बार समीकरण?

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि उम्मीदवार को अपने नामांकन के साथ 3 फोटो भी देनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों से अनुरोध किया कि वो सौहार्द पूर्ण माहौल चुनाव सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details