पानीपत:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा देश हर संभव प्रयास कर रहा है. यही कोशिश है कि इस महामारी को कैसे रोका जाए और लोगों को इससे बचाया जाए. वहीं पानीपत सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स की तरफ से करोना महामारी से निपटने के लिए अस्पताल की ओपीडी के बाहर सैनिटाइजर टर्नल बनाया है.
ओपीडी में आने वाले मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को इस टनल से होकर अस्पताल में प्रवेश करना है. जिससे वो पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएंगे. जो सैनिटाइजर टनल से गुजरने वाला व्यक्ति है वो डिस इन्फेक्ट हो जाएगा. इस टर्नल को एक एक्शन के तौर पर प्रयोग में लाया गया है और इसका सिर्फ यही मकसद है कि किसी तरह से महामारी को फैलने से रोका जाए.