पानीपत:प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण के बाद हत्या के मामले को पानीपत की सीआईए टीम ने सुलझाने में सफलता हासिल की है. प्रॉपर्टी डीलर नरेश के करीबी ही उसके हत्यारे निकले. पैसे के लेनदेन के चलते आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी.
बता दें कि पानीपत के सुखदेव नगर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाला नरेश बीती 6 फरवरी से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब था. जिसके बाद से ही पुलिस और परिजन नरेश की तलाश में जुटे हुए थे. नरेश अपनी गाड़ी सहित लापता हुआ था. 36 घंटे बाद नरेश की गाड़ी भूड़न गांव के पास मुनक नहर में मिली थी. पुलिस ने जांच में पाया कि पुलकित मदान नाम के युवक का नरेश के साथ 15 लाख का लेनदेन था.