हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत सीआईए टीम ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार - पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार

सीआईए टीम ने पानीपत में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से एक कार व 600 ग्राम चरस बरामद किया गया है.

Drug smuggler arrested in Panipat
Drug smuggler arrested in Panipat

By

Published : Feb 5, 2021, 6:04 PM IST

पानीपत: सीआईए टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम ने लाखु बुआना मोड़ शाहपुर गोहाना पानीपत रोड से दोनों आरोपी मोहित पुत्र राजबीर निवासी कटवाल व अंकुश पुत्र कुलदीप निवासी बुसाना को एक कार व 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश करके जेल में भेज दिया.

दोनों आरोपियों ने रिमांड के दौरान बताया कि अनिल राणा उर्फ रोहित पुत्र श्रीराम निवासी सिरी उत्तराखंड से चरस खरीद कर लाया था. आरोपी अनिल राणा के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत इसराना थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी अनिल राणा को रुड़की बस अड्डे से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़े-सोनीपत: ईंट और पत्थरों से पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या

बता दें कि, पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. जिसको लेकर पानीपत पुलिस द्वारा अपराधी व अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details