हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CIA के हत्थे चढ़े 50 हजार के इनामी बदमाश, BSP नेता की हत्या सहित कई मामले दर्ज - सीआइए पुलिस

सीआइए पुलिस ने देर शाम 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. समालखा में बसपा नेता की हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 23, 2019, 9:35 AM IST

पानीपतः सीआइए पुलिस ने देर शाम 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. समालखा में बसपा नेता की हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों की धरपकड़ की है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

गत 22 फरवरी समालखा क्षेत्र के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के पास बीएसपी नेता सुखदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार चल रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश

शुक्रवार को देर शाम हत्या सहित कई अन्य मामलों में आरोपी 50-50 हजार के दोनों बदमाशों को पानीपत सीआइए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल किये गए एक हथियार को भी बरमाद किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details