पानीपत:पुलिस द्वारा एक्टिवा पर सवार होकर मोबाइल छीना झपटी करने के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों से मोबाइल फोन और छीना झपटी में प्रयोग की गई एक्टिवा भी बरामद की गई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत: छह दिन पहले हुई थी शादी, कमरे में लटका मिला नवविवाहिता का शव
आरोपियो की पहचान पानीपत के अतुल उर्फ रोशन निवासी गौतम नगर मॉडल टाउन और गांव सौधापुर के अमन उर्फ पंडित के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को तालिब नाम के युवक ने एक शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें:पानीपत: गांव कालखा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत
जिसमें कहा गया था कि शाम करीब 4 बजे वो अपने घर जा रहा था और जब पुरानी कोर्ट से थोड़ी आगे डीसी की कोठी के पास पंहुचा तो एक एक्टिवा पर सवार दो लड़के आये और उसके हाथ से मोबाईल फोन छीनकर भाग गये थे. जिस शिकायत पर पुलिस ने धारा 379A IPC के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों कीत तलाश शुरू कर दी थी.