पानीपत: बुधवार सुबह समालखां के करहंस के पास नेशनल हाइवे-1 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. दरअसल तेज रफ्तार कंटेनर ने रोड पर खराब हुई पिकअप में टक्कर मार दी. कंटेनर ने इतनी तेज टक्कर मारी की गाड़ी में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
कंटेनर की जोरदार टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, तीन की मौत - panipat news
बुधवार को पानीपत के समालखां में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
![कंटेनर की जोरदार टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, तीन की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3542179-694-3542179-1560348010708.jpg)
पुलिस ने जांच की शुरू
क्लिक कर देखें वीडियो
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में भिजवाया. पुलिस ने हादसे के बाद लापरवाह कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.