पानीपत: शहर के हरी सिंह कॉलोनी में एक बीटेक के छात्र द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र पंकज ने कमरे के गाटर में फंसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. छात्र कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था.
बीटेक की पढ़ाई कर रहा था छात्र
परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय पंकज MDU से बीटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. पंकज रात को अच्छी तरह से खाना खाकर सोया था लेकिन सुबह उठकर घरवालों ने देखा तो पंकज फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं परिजनों ने आत्महत्या करने के पीछे मानसिक रूप से परेशान रहना बताया है.
मानसिक रूप से परेशान छात्र
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुं गई और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आई. पुलिस जांच अधिकारी ने भी प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे का कारण मानसिक रुप से परेशान रहने के चलते ही बताया है.