पानीपत: शहर के बिंझौल गांव में करीब एक महीने पहले तीन मासूम बच्चों की मौत को लेकर लोगों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया और न्या की मांग की. हंगामें को शांत करने के लिए पुलिस बल ने लोगों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछारे की.
बता दें कि पानीपत के बिंझौल गांव के पास रजबाहे में तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. बच्चों के परिजनों ने रजबाहे के साथ लगते डाई हाउस मालिक पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने कहा कि डाई हाउस के मालिक ने बच्चों को मारकर रजबाहे में फेंक दिया है.
बता दें कि पानीपत के गांव बिंझौल में 6 बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. तभी अचानक पतंग कटकर साथ लगते डाई हाउस में चला गई. बच्चो के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जब बच्चे पतंग लेने डाई हाउस में गए तो मालिक ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान 3 बच्चे वहां से भाग गए और मालिक नितिन ने वहां मौजूद तीन बच्चों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था.