पानीपत: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आपको बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को मुर्शिदाबाद की घटना में एक सरकारी अध्यापक, उसकी गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी.
एक परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्या
इस घटना में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस ट्रिपल हत्याकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी बढ़ती गई. इस घटना को राजनीतिक और धार्मिक दोनों रंग मिलते गए.
ममता सरकार पर लगा ये आरोप
बंगाल की ममता सरकार पर आरोप लगा कि बंगाल हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है और ममता सरकार हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. इस हत्याकांड के विरोध में पानीपत में बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया.