हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बंगाल में हुए हिन्दू परिवार पर हमले के विरोध में पानीपत में बजरंग दल ने डीसी को सौंपा ज्ञापन - पानीपत में मुर्शीदाबाद में हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पानीपत में बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया. बजरंग दल द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा.

bajrang dal protest against murder of hindu family

By

Published : Oct 16, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

पानीपत: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आपको बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को मुर्शिदाबाद की घटना में एक सरकारी अध्यापक, उसकी गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी.

एक परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्या

इस घटना में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस ट्रिपल हत्याकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी बढ़ती गई. इस घटना को राजनीतिक और धार्मिक दोनों रंग मिलते गए.

बंगाल में हुए हिन्दू परिवार पर हमले के विरोध में बजरंग दल का विरोध, देखें वीडियो

ममता सरकार पर लगा ये आरोप

बंगाल की ममता सरकार पर आरोप लगा कि बंगाल हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है और ममता सरकार हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. इस हत्याकांड के विरोध में पानीपत में बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया.

बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

बजरंग दल ने डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के लिए सख्त सजा दिलाये जाने की मांग की. बजरंग दल देशव्यापी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.

बजरंग दल ने की ये मांग

इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में NRC लागू करने की भी मांग की. बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजने की भी मांग की गई है.

ये भी जाने- चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर, साढ़े 4 लाख रुपए की हेरोइन बरामद

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details