पानीपत: पानीपत जिले के थाना 13-17 सेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए हैं. पानीपत का 13-17 वही थाना है जहां के ASI ऋषिपाल की अभी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी. उसकी डेड बॉडी करनाल में मिली थी. ऋषिपाल की डेड बॉडी से 7 गोलियां मिली थीं. वारदात में खुलासा हुआ था कि पार्टी के दौरान दोस्त ने किसी बात को लेकर गाड़ी में गोली मारकर ASI ऋषि की हत्या कर दी थी.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने थाने के प्रभारी प्रवीन समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया. इसके इलावा सीआईए थाना और चौकी इंचार्ज को भी इधर से उधर किया गया है. पुलिसकर्मी ऋषिपाल की हत्या के बाद से लगातार तरह-तरह की चर्चा शहर में हो रही है. कई पुलिसकर्मी भी शक के घेरे में हैं. हालांकि किसी मुलाजिम की संलिप्ता की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-Panipat ASI Murder In Karnal: पानीपत के ASI का करनाल में शव बरामद, दोस्त ने पार्टी करने के बाद गोलियों से भूना, हिरासत में 2 आरोपी
चर्चा है कि थाना 13-17 के इंचार्ज प्रवीन कुमार का तबादला भी इसी वारदात के चलते हुआ है. प्रवीन कुमार को एस्कॉर्ट इंचार्ज लगाया गया है. CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी बदली अब पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी के तौर पर की गई है. आपको बदा दें कि कुछ दिनों पहले गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी के भाई राका एनकाउंटर केस में इंस्पेक्टर वीरेंद्र पर आरोप लगे थे कि वीरेंद्र ने अरेस्ट करने के बाद राका का एनकाउंटर किया है.
वीरेंद्र के कार्याकाल में सीआइए-2 थाना कई विवादों के घेरे में रहा है. अब पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को सीआईए-2 इंचार्ज लगाया गया है. एसपी अजीत शेखावत ने समालखा चौकी इंचार्ज SI हरनरायण सैनी को बदल कर मतलौडा थाना में बतौर जांच अधिकारी लगाया है. SI प्रमोद कुमार को कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज जबकि ग्राम प्रहरी इंचार्ज ESI अंग्रेज को SIS लगाया गया है. वहीं, SI छबील सिंह को PO स्टाफ इंचार्ज लगाया गया है. कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज ASI वीरेंद्र को समालखा चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-Panipat ASI Murder Case: ASI की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त बनकर पहले जीता भरोसा, फिर उतार दिया मौत के घाट