हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन - पानीपत आशा वर्कर मौत

पानीपत में आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मांगों को लेकर एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा.

panipat asha worker death case
पानीपत में मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन

By

Published : Mar 4, 2021, 4:09 PM IST

पानीपत: पानीपत के सिविल अस्पताल में आशा वर्कर्स की ओरे से मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सीएमओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. आशा वर्कर्स की मांग है कि पिछले दिनों गांव उतावला में आशा वर्कर की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार को कोई सहायता राशि नहीं दी गई है.

आशा वर्कर्स की मांग है कि मृतक आशा वर्कर कविता के परिजनों को 50 लाख रुपये बीमा राशि के तौर पर दी जाए और उसके पति को सरकारी नौकरी भी दी जाए. इसके साथ ही आशा वर्कर्स का न्यूनतम वेतन जो सरकार द्वारा वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाए.

पानीपत में मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन

ये भी पढ़िए:पानीपत आशा वर्कर मौत मामला: मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स की ओर से पानीपत के सिविल अस्पताल में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स ने कोरोना काल में भी लगातर कार्य किया है. इसके बाद भी सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details