पानीपत: पानीपत के सिविल अस्पताल में आशा वर्कर्स की ओरे से मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सीएमओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. आशा वर्कर्स की मांग है कि पिछले दिनों गांव उतावला में आशा वर्कर की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार को कोई सहायता राशि नहीं दी गई है.
आशा वर्कर्स की मांग है कि मृतक आशा वर्कर कविता के परिजनों को 50 लाख रुपये बीमा राशि के तौर पर दी जाए और उसके पति को सरकारी नौकरी भी दी जाए. इसके साथ ही आशा वर्कर्स का न्यूनतम वेतन जो सरकार द्वारा वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाए.