पानीपत: हॉली पार्क के पास दिव्यांग विशेष स्कूल बनाया जाएगा. इस स्कूल को पानीपत प्रशासन और रिफाइनरी दोनों मिलकर बनाएंगे. इस परियोजना के तहत रिफाइनरी इस स्कूल को बनाने के लिए 5.79 करोड़ रुपये सीएसआर के तहत देगी.
पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने सीएसआर के तहत दी जाने वाली इस धनराशी के लिए रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक संजय भटनागर का आभार प्रकट किया. मानसिक और सुनने में अक्षम बच्चों के लिए यह स्कूल होगा.