हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत प्रशासन ने गांवों का दौरा कर, जनता से किया हर संभव मदद का वादा

पानीपत प्रशासन लॉकडाउन के दौरान लगातार गांव और शहरों का निरीक्षण कर रहा है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रशासन उपायुक्त हेमा शर्मा ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

panipat-administration-inspection
panipat-administration-inspection

By

Published : Apr 5, 2020, 7:14 AM IST

पानीपत:लॉकडाउन के चलते जहां पूरा देश अपने घरों में कैद है, वहीं पानीपत प्रशासन ने सनौली और समालखा क्षेत्र का दौरा किया. पानीपत उपायुक्त हेमा शर्मा ने बताया कि उनके लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रशासन ने पानीपत के विभिन्न गांवों का दौरा किया औऱ लोगों से घर पर ही रहने की अपील की.

इस दौरान उपायुक्त हेमा शर्मा ने पानीपत में रह रहे सभी लोगों से बातचीत की. उपायुक्त ने बातचीत कर उनका हाल जाना और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मदद का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही गरीब और मदजूर लोगों के लिए बनाए गए सेल्टर हाउसों का भी दौरा किया.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को उनके घर ले जाने के लिए तैयार गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा

पानीपत उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पानीपत प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शहरों और गांव में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा गरीब लोगों की तरह से हर मदद की जी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details