पानीपत:लॉकडाउन के चलते जहां पूरा देश अपने घरों में कैद है, वहीं पानीपत प्रशासन ने सनौली और समालखा क्षेत्र का दौरा किया. पानीपत उपायुक्त हेमा शर्मा ने बताया कि उनके लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रशासन ने पानीपत के विभिन्न गांवों का दौरा किया औऱ लोगों से घर पर ही रहने की अपील की.
इस दौरान उपायुक्त हेमा शर्मा ने पानीपत में रह रहे सभी लोगों से बातचीत की. उपायुक्त ने बातचीत कर उनका हाल जाना और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मदद का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही गरीब और मदजूर लोगों के लिए बनाए गए सेल्टर हाउसों का भी दौरा किया.