पानीपत: जिले में बदमाशों ने लूट का नया तरीका अपना लिया है. बता दें कि समालखा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पहले चलती गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा. प्रिंसिपल गाड़ी रोककर देखने उतरे तो बदमाश कंडक्टर साइड की खिड़की खोलकर तीन लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए.
प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में 10 लाख रुपये से भरा एक और बैग रखा था. इन पैसों को बचाने के लिए मैंने बदमाशों का पीछा नहीं किया. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ समालखा थाने में केस दर्ज कराया है.
पानीपत के विकास नगर निवासी प्रमोद राठी ने बताया कि वह समालखा स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं. 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है. जिसके लिए वह शुक्रवार को समालखा स्थित केनरा बैंक और SBI से रुपये निकालने गए थे. रुपये निकालने के बाद वह शाम तक स्कूल में रुके.