पानीपत के 11 दोस्तों ने मिलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्था बनाई है. इसके तहत सभी 11 दोस्त फ्री में गरीबों इलाज और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. पानीपत में 11 दोस्तों की ये टीम अब तक 20 हजार से ज्यादा बीमार लोगों का फ्री इलाज करवा चुकी है. आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी संस्था के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि वो और उनके 11 दोस्त फार्मा कंपनी में काम करते हैं.
बच्चे के इलाज से हुई शुरुआत: नवीन मुंजाल ने बताया कि वो सभी दोस्त साल 2018 में क्रिकेट मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें एक बच्चा मिला, जो ठंड से कांप रहा था. बच्चे से बातचीत करने के बाद पता चला कि उसके परिजनों के पास बच्चे के इलाज के पैसे नहीं हैं. परिजनों से पूछने पर पता चला कि वो उसके इलाज की जगह झाड़-फूंक करवा रहे हैं. तब सभी दोस्तों ने मिलकर उस बच्चे का इलाज करवाना शुरू किया.
गरीबों को दिया जा रहा फ्री इलाज: उस दिन से ही उन्होंने ठान लिया कि वो ऐसे लोगों की सहायता करेंगे जो गरीबी के चलते इलाज नहीं करवा सकते. इसके बाद सभी दोस्तों में मिलकर अपनी टीम का नाम फार्मा-11 रख दिया. अभी डेढ़ साल पहले ही उन्होंने इस संस्था के नाम को बदलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी रख लिया है. अभी ये वेलफेयर सोसाइटी भीमगोड़ा मंदिर चौक के पास एक धर्मार्थ डिस्पेंसरी चला रही है.