पंचकूला: हरियाणा में पुलिस चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है. इसी के चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने पंचकूला में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पिछले दिनों सेक्टर 21 में ताला तोड़कर एक घर से डायमंड, सोने की ज्वैलरी और नकदी लेकर फरार होने की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें पुलिस ने क्राइम ब्रांच-26 की टीम को जांच सौंप दी थी. जिसपर क्राइम ब्रांच ने चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार (theft arrested in Panchkula) कर लिया है.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र कुमार वर्मा, विजय कुमार वर्मा तथा सौरभ सोनी महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड प्राप्त किया है. इस दौरान आरोपियों से चोरी की गई ज्वैलरी व नकदी बरामद करने के लिए कड़ी पूछताछ की जाएगी. पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-21 निवासी सदाशिव प्रेम ने बताया था कि वे 30 दिसम्बर को परिवार सहित घूमने के लिए मंसूरी गये थे. इस दौरान घर पर ताला लगा दिया था.