पानीपत: दीपावली के त्योहार पर जहां कई तरह की पूजा का रिवाज है तो वहीं इस दिन तांत्रिक क्रिया करने वाले लोग भी सक्रिय हो जाते हैं. तंत्र मंत्र के चलते वन्य जीवों के जीवन पर भी संकट मंडराने लग जाता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मिथक ये है कि दीपावली पूजन पर उल्लू की बलि देने से धन संपदा की प्राप्ति होती है.
दीपावली के दिन अमावस की रात होती है और उल्लू की पूजा की जाती है. इस पूजा के दौरान कई लोग उल्लू की बलि भी दी जाती है. लोगों में मिथक शुरू से चला आ रहा है. दीपावली से पहले यानी छोटी दीपावली के दिन उल्लू की पूजा कर उसे मारण क्रिया में प्रयोग किया जाता है. क्रिया के बाद उल्लू को मार दिया जाता है. अगर तांत्रिक उसे नहीं मारता तो वह उल्लू तांत्रिक को मार देगा. वशीकरण, मारण क्रिया, धन संपदा की प्राप्ति और काले इलम के लिए उल्लू की बलि दी जाती है. हलांकि ये पूरी तरह गैरकानूनी है.
हजारों से लेकर करोड़ों तक कीमत-मिथकों और रिवाजों के चलते इन दिनों उल्लू की की तस्करी अधिक बढ़ जाती है. मार्केट में साइज और वजन के हिसाब से उल्लू की कीमत तय होती है. 15 हजार से लेकर कुछ दुर्लभ प्रजाति के उल्लू की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसी के चलते जंगल के आसपास इन दिनों उल्लू को पकड़ने वाले तस्करों का गिरोह सक्रिय हो जाता है.
भारत में उल्लू की 36 प्रजातियां- उल्लू की तस्करी को देखते हुए वन विभाग भी इन दिनों अलर्ट मोड पर आ जाता है. एक्स्ट्रा रेंजर्स जंगलों में तैनात किए जाते हैं. विश्व वन्य जीव कोष भारत में जागरूकता फैलाने और शिकार और तस्करी बंद करने पर जोर देता है. विश्व वन्य जीव कोष भारत की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में उल्लू की 36 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 16 का शिकार और तस्करी की जाती है.