पानीपत:नेशनल हाइवे पर देर रात एक कार का संतुलन बिगड़ने से पहले जीटी रोड सिथित ग्रिल से टकराई और उसके बाद में फिर नेशनल हाइवे पर जाकर डिवाइडर से जा टकराई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घायल कार चालक को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर सहित कई जगहों पर टकराई, लेकिन बचाव ये रहा कि कार किसी दूसरे वाहन से नही टकराई. हालांकि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.