पानीपत: हरियाणा के किसान अब ऑर्गेनिक खेती की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. सूबे का एक किसान ऐसा भी है जो ऑर्गेनिक तरीके से विदेशी सब्जियां उगा रहा है. पानीपत के किसान रामप्रताप ने हाल ही में चार रंग के तरबूज उगाए थे. जिसके बाद से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. रामप्रताप 6 एकड़ की जमीन पर सिर्फ फल और सब्जियां ऑर्गेनिक तरीके से उगाते हैं. रामप्रताप ने इन दिनों अपने खेतों में थाईलैंड के टमाटर, बटर नट, और अन्य कई प्रकार की सब्जियों को उगा रखा है. रामप्रताप ने बताया कि उसके खेतों में विदेशी सब्जियों की पौध तैयार हो चुकी है. आने वाले महीने में उन पौध की रोपाई की जाएगी.
ईटीवी भारत से बातचीत में रामप्रताप ने बताया कि वो पारंपरिक खेती को छोड़कर कई साल से फल सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिससे उनकी आमदनी तीन गुना हो गई है. रामप्रताप का कहना है कि थाईलैंड की मशहूर सब्जी माने जाने वाली बटन नट की खेती उन्होंने यहां 2 साल पहले शुरू की थी. इस बटर नट की डिमांड बड़े शहरों में ज्यादा है. बटर नट बढ़िया मुनाफा देने वाली सब्जी है. ये 50 रुपये प्रति किलो के भाव से मार्केट में बिकती है. बड़ी बात ये है कि किसान को सब्जियां बेचने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ता. लोग उनके फार्म पर ही सब्जियां खरीदने आ जाते हैं.
किसान रामप्रताप ने बताया कि एक एकड़ से उन्हें साल में चार से पांच लाख रुपये तक का मुनाफा होता है. किसान के मुताबिक एक साल में एक एकड़ में सब्जियां उगाने में उन्हें करीब दो लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. जबकि एक साल में उन्हें मुनाफा 6 से 7 लाख तक का होता है. इस लिहाज से उन्हें एक एकड़ से सालाना चार से पांच लाख रुपये की बचत होती है. किसान रामप्रताप ने बताया कि वो अपने खेत में फल और सब्जियों की बिजाई ना करके उनकी पौध तैयार करते हैं. इसके बाद रोपाई की तकनीक से खेती करते हैं. जिससे पैदावार भी अधिक होती है और क्वालिटी भी अच्छी बनती है.