पानीपत:पानीपत के सेक्टर 11/12 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 40वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मुख्य तौर पर शिरकत की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
मीडिया से बातचीत में ओपी धनखड़ ने कहा कि 40वें स्थापना दिवस के मौके पर आज पूरे देश में बीजेपी स्थापना दिवस मना रही है. वहीं कृषि कानूनों के हो रहे विरोध पर धनखड़ ने कहा कि ये किसान नहीं हैं. ये कुछ कांग्रेसी हैं जो किसानों के बल पर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं.