हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत पर बरसे दादा ओपी चौटाला, कहा- इनेलो में होता तो मुख्यमंत्री बनता, सत्ता के लिए बना उप मुख्यमंत्री - panipat latest

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला पानीपत पहुंचे. यहां ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पोते और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा.

op chautala comments on dushyant chutala
op chautala comments on dushyant chutala

By

Published : Dec 31, 2019, 7:36 PM IST

पानीपत: जेल से 14 दिन की पैरोल मिलने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला पानीपत पहुंचे. यहां ओमप्रकाश चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साथा.

दुष्यंत पर बरसे दादा

पानीपत में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जननायक जनता पार्टी और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इनेलो पार्टी को छोड़कर गए हैं, उनकी हालत ठीक नहीं है. चौटाला ने कहा दोबारा नहीं जाऊंगा जेल.

लालच में बने उप मुख्यमंत्री - ओपी चौटाला

पानीपत पहुंचे ओपी चौटाला ने कहा कि मुझे सजा हो जाने के बाद हमारा चुनाव लड़ना संभव नहीं था. इन परिस्थितियों में दुष्यंत का नंबर आना था. लेकिन सत्ता के लालच में सीएम बनने की बजाय उप मुख्यमंत्री बना और उनकी पार्टी की जो हालत है. मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

दुष्यंत पर बरसे दादा ओपी चौटाला, देखें वीडियो.

अबकी बार बनेगी इनेलो सरकार - ओपी चौटाला

उनके गलत फैसले से इनेलो पार्टी और प्रदेश को नुकसान हुआ है. इससे हमें कुछ न कुछ सीखने की जरूरत है, ताकि पार्टी को फिर से खड़ा किया जा सके. पांडवों ने 12 साल, राम ने 14 साल और अब इनेलो ने काटा 15 साल वनवास किया है. अबकी बार प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें:- इनेलो के लिए कुछ खास नहीं रहा 2019, परिवार टूटा, पार्टी टूटी और वोट बैंक भी छिटका

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत मुझे जेल भेजा. अब दुबारा नहीं जेल नहीं जाऊंगा. पहले 32 सौ लोगों को नौकरी दी थी. अबकी बार प्रदेश के हर पढ़े-लिखे युवा को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से जनता दु:खी और परेशान हो चुकी है और इनेलो पार्टी की ओर आस लगाए बैठी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details