हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर - पानीपत में ऑनलाइन ठगी का मामला

अब साइबर ठगों ने फ्रॉड करने का नया तरीका खोजा है. पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया (online fraud in Panipat) है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. खबर में जानिए जीजा की फोटो लगाकर कैसे ठगों ने साले से हजारों रुपये की लूट को अंजाम दिया.

online fraud in Panipat
पानीपत में ऑनलाइन ठगी का मामला

By

Published : Apr 8, 2023, 4:15 PM IST

व्हाट्सएप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये

पानीपत: साइबर ठगों के हौसले इस कदर बुलंद है, कि अब वो लोगों के फोन को हैक करके भी ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आते जा रहे हैं. शातिर बैंक अकाउंट से इस तरीके से पैसे उड़ाने में माहिर होते जा रहे हैं, कि लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर भी भरोसा नहीं रहा. कहीं बिजली बिल भरने के नाम पर तो कहीं कस्टमर केयर, हेल्पलाइन टेलीकॉलर बन कर.

ऐसा ही मामला पानीपत से भी सामने आया है. दरअसल, एक व्यक्ति का फोन पहले हैंग हो जाता है. फिर हैकर्स फोन को हैक कर लेते हैं. उसके बाद कांटेक्ट लिस्ट से व्हाट्सएप पर फोन में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट नंबर पर मैसेज कर पैसे मांगते हैं. व्हाट्सएप पर उसी की फोटो लगाकर उसी के ही साले से 52 हजार रुपये की साइबर ठगी चंद मिनटों में की गई. इस मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी गई है.

जिसमे निखिल ने बताया कि वह पानीपत में सेक्टर 12 का निवासी है. उसके पास व्हाट्सएप के जरिए 7 अप्रैल की रात करीब साढ़े 8 बजे पैसे की मांग वाला मैसेज आया था. जिस नंबर से मैसेज आया उस नंबर पर उसके रिश्तेदार शम्मी नारंग की फोटो भी लगी हुई थी. जिससे निखिल को लगा कि शायद उसके रिश्तेदार शम्मी को पैसों की जरूरत होगी. इसलिए उसने कुल 3 बार गूगल के माध्यम से 52 हजार रुपये उक्त नंबर पर भेज दिए.

उसने क्रमशः 20-20 और 12 हजार की 3 एंट्रियां उसके पास भेजी. रुपए भेजने के बाद जब निखिल ने अपने रिश्तेदार से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि ना ही उन्होंने कोई रुपए मांगे हैं और न ही उनको जरूरत है. इसके बाद तहकीकात में खुलासा हुआ कि साइबर ठग ने फोटो का दुरुपयोग कर उक्त व्यक्ति के नाम से अनेकों लोगों को रुपए मांगने के मैसेज भेजे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, पंजाब के 4 लोगों की मौत, टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले की शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी दी गई है. एक नहीं दो नहीं बल्कि 160 से 65 लोगों से उस कांटेक्ट लिस्ट से पैसों की मांग की है. पर साले निखिल ने जीजा शम्मी की फोटो लगी देखकर पैसे ट्रांसफर कर दिए. फिलहाल साइबर थाना में निखिल ने अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने इस मामले के खिलाफ केस दर्ज किया है और इसकी जांच भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details