पानीपत:ऑनलाइन ठगों ने ठगी करने का नया तरीका निकाल लिया है. जिससे सभी को सुरक्षित और सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर से वो व्यापारी जो बारकोड के जरिए पैसों का लेन-देन करते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
दुकानदार को बारकोड से लगी ऐसी चपत, वो सामान बेचता रहा और ठग कमाता रहा दरअसल, पानीपत में गुलशन नाम के व्यक्ति की कपड़ों की दुकान है. करीब 6 महीने पहले एक व्यक्ति आया और उसकी दुकान पर बारकोड लगाकर चला गया. गुलशन ने बताया कि बारकोड को स्कैन करने पर तो उसकी दुकान का नाम दिखाता था, लेकिन जब भी पेमेंट होती थी तो उसके खाते में पैसे नहीं आते थे.
ये भी पढे़ं-डिस्काउंट के लालच में कभी ना करें ये काम, 'थर्ड पार्टी ऐप' पर ऑनलाइन पेमेंट में बरतें ये सावधानी
पीड़ित गुलशन ने बताया कि उसको इस बात का तब पता चला जब उसकी पैसे के लेन-देन को लेकर ग्राहक से बहसबाजी हुई. उसके बाद उसने बैंक खाते की डिटेल निकलाई और फिर जो पता चला वो बेहद हैरान करने वाला था. जबसे बारकोड लगा था उसी दिन से उसके खाते में एक भी रुपये नहीं आए.
ये भी पढे़ं-ना ओटीपी आया और ना ही कोई एसएमएस, फिर भी साइबर ठगों ने किसान के खाते से उड़ाए 8 लाख रुपये