हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला और उसका बेटा घायल - panipat woman beaten up

पानीपत में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. जिसमें एक महिला और उसका बेटा घायल हो गया है. उनका इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है.

panipat land dispute
panipat land dispute

By

Published : Jan 9, 2021, 7:37 PM IST

पानीपत:शनिवार को अधमी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक महिला ओर उसके बेटे को गंभीर चोट आई है. महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पीड़ित महिला ने बताया कि गांव अधमी में उनके पड़ोसी घर बना रहे थे और उन्होंने उनकी जमीन पर दीवार बनानी शुरू कर दी. जब इस बारे में उन्होंने विरोध किया तो पड़ोसी उनके साथ झगड़ा करने लगे.

ये भी पढे़ं-करनाल: राइस मिल व्यवसायी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. फिलहाल महिला द्वारा आरोपियों की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. महिला और उसके बेटे का इलाज पानीपत के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details