पानीपत:शनिवार को अधमी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक महिला ओर उसके बेटे को गंभीर चोट आई है. महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पीड़ित महिला ने बताया कि गांव अधमी में उनके पड़ोसी घर बना रहे थे और उन्होंने उनकी जमीन पर दीवार बनानी शुरू कर दी. जब इस बारे में उन्होंने विरोध किया तो पड़ोसी उनके साथ झगड़ा करने लगे.