पानीपत: जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल (road accident in panipat) हो गया. ये हादसा पानीपत के बाबरपुर गांव के मोड़ पर हुआ. बाइक पर जा रहे दो युवकों को हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक युवक की बस के नीचे आने से मौत हो गई और दूसरा युवक बाल-बाल बच गया.
वहीं रोडवेज बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करवा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. थाना प्रभारी अतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महमदपुर गांव के रहने वाले दो युवक अपनी नानी को बाबरपुर गांव में छोड़कर अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी पानीपत से कुरुक्षेत्र की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक को पीछे से टक्कर दे मार दी.