पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Panipat) हो गया. बताया जा रहा है कि पानीपत से मतलोड़ा जा रही एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार बाप-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत (Death In Panipat Road Accident) हो गई, वहीं लड़की घायल हो गई. हादसे के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस वजह से बस के चालक और परिचालक जान बचाकर फरार हो गए.
ये हादसा रविवार सुबह पानीपत के सेंट मैरी स्कूल के पास हुआ. बताया जा रहा है दीवान कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति गौरव अपनी पत्नी और बेटी के साथ सत्संग घर आया था. पत्नी को सत्संग घर में छोड़ने के बाद गौरव अपनी बेटी के साथ बाइक पर घर वापस जा रहा था. तभी पानीपत से मतलोड़ा की तरफ जा रही प्राइवेट बस ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से गौरव बस के नीचे आ गया और बस से कुचले जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गौरव की बेटी टक्कर लगने के बाद दूसरी साइड जा गिरी, जिस वजह से उसकी जान बच गई.