शराब के नशे में दोस्त ने ली दोस्त की जान, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की - panipatnews
अर्जुन नगर में दोस्त ने अपने ही दोस्त के सिर पर तवा मारकर उसकी हत्या कर दी. पहले दोनों ने शराब पी फिर कहासुनी हो जाने के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. बाद में घायल को निजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.
पानीपत : अर्जुन नगर में रहने वाले दिलबाग को उसी के दोस्त के साथ बैठकर शराब पीना महंगा पड़ गया और इसकी कीमत दिलबाग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला देर रात का है जब मृतक अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था लेकीन किसी बात के चलते जगदीश ने दिलबाग पर रोटी बनाने वाले तवे ले हमला कर दिया और दिलबाग गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी जगदीश वहां से तुरंत फरार हो गया. घायल अवस्था में दिलबाग को पानीपत के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर दिलबाग की मौत हो गई. जिस समय दोनों के बीच में झगड़ा हुआ उस समय मृतक दिलबाग घर पर अकेला था और उसका परिवार शादी में गया हुआ था. घायल अवस्था में कुछ दूर भागने के बाद दिलबाग ने अपनी पत्नी को सूचना दी और उस पर किए गए हमले के बारे में बताया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलबाग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.