हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गली में खंभा गाड़कर दबंगो ने लिख दिया, 'अंदर ट्रेक्टर ले गए तो काट दिए जाओगे' - पानीपत हमले में 1 दर्जन लोग घायल

पानीपत की एक कॉलोनी में दबंगो ने कुछ लोगों पर अचानक से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसके साथ ही गली में खंभा भी गाढ़ दिया गया जिस पर लोगों को डराने के लिए चेतावनी भी लिख दी गई.

miscreants in panipat
miscreants in panipat

By

Published : Mar 3, 2020, 10:36 PM IST

पानीपत: ज्योति कॉलोनी में दिन दहाड़े दबंगो ने एक गली में लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब 1 दर्जन लोग बुरी तरह से घाल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. ये हमला लाठी-डंडे और ईंटो से किया गया.

खंभे पर चेतावनी

प्रत्यक्षदर्शियों का करना है कि इस घटना के बाद उन्होंने करीब 5 बार पुलिस को फोन किया. 5 बार फोन करने के बाद भी पुलिस काफी देरी से पहुंची. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को वो खंभा भी दिखाया जिस पर लिखा था कि ट्रेक्टर-ट्रॉली जाना मना है वरना काट दिए जाओगे.

पानीपत में खूनी संघर्ष, देखें वीडियो

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

गली में ट्रेक्टर-ट्रॉली न जा सके इसके लिए गली में खंबा गाढ़ दिया. इसके साथ ही उस खंबे पर चेतावनी भी लिख दी गई. इस पर कॉलोनीवासियों ने विरोध भी जताया है. कॉलोनीवासियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

लोगों का आरोप है कि सुनील नाम के युवक ने बाहर से अन्य लड़के बुलाकर कॉलोनीवासियों पर हमला कर दिया है. हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का पास के ही सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कैमरे पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details