पानीपत:पानीपत में आरटीओ विभाग द्वारा बिना परमिट के चल रही बसों और अवैध वाहनों के चालान काटे गए. आरटीओ अधिकारी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर दूसरे राज्य की बस अवैध रूप से बिना परमिट के हरियाणा में चलती है तो बस मालिक का 50 हजार रुपये का जुर्माना किया जाता है.
उन्होंने बताया कि अगर हरियाणा राज्य की बस है तो उस पर 20 हजार का जुर्माना किया जाता है. आरटीए विभाग इस चीज को लेकर पूरी तरह से सख्त है और किसी भी सूरत में वो बिना परमिट की बसों को नहीं चलने देंगे.