पानीपत:देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. लोग ऑक्सीजन, बेड और दवाईयों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में कुछ निजी संस्थाएं और लोग कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो महामारी की आड़ में ठगी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
ऐसे ही एक मामला सामने आया है पानीपत से, जहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोविड-19 सहयोग संघ समिति के नाम से फर्जी आईडी और बैंक अकाउंट नंबर जारी कर ठगी करने के आरोपी को काबू किया है. आरोपी की पहचान सोनु पुत्र जगबीर निवासी कुराड पानीपत के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़िए:कोरोना होने पर शरीर में कम हो रहा है ऑक्सीजन लेवल? चंडीगढ़ PGI के डीन से जानिए उपाय