पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में एक 62 साल के एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. जीआरपी थाना के अधीन घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. मामले की सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: साइबर ब्लैकमेलर से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी
जीआरपी थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि शनिवार शाम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम मौके पर घरौंडा रेलवे ट्रैक के पास पहुंची. जहां एक शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मौके पर जांच के दौरान मृतक के पहने हुए सफेद पैंट से मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ. जिसके आधार पर मृतक की पहचान रामफल निवासी गांव कैमला जिला करनाल के रूप में हुई है. जिसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि रामफल ने आत्महत्या की है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक रामफल ने दिसंबर 2022 में अपनी बेटी की शादी पानीपत में गांव कुराना के रहने वाले युवक से की थी. इसके बाद दामाद परिवार सहित करनाल के घरौंडा में शिफ्ट हो गया. आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. जिससे वह तंग आकर पिछले काफी समय से मायके में ही रहने को मजबूर थी. लेकिन आरोपियों ने फिर भी प्रताड़ना बंद नहीं की. इतना ही नहीं शनिवार को पंचायती तौर पर मामले को सुलझाने के लिए प्रयास भी किया. लेकिन आरोपी ससुराल पक्ष के लोग फिर भी पंचायत में नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें:Suicide In Panipat: पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
इस वजह से रामफल और ज्यादा परेशान हो गया. जिसके चलते वो परेशानी की हालत में ही घर से निकल गया. कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली. पुलिस ने परिजनों के बयान पर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है. शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है.