पानीपत: कोरोना ने इस समय कहर बरपाया हुआ है. इस समय हर शख्स कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खौफ में है. वहीं कोरोना वॉरियर्स और समाजसेवी इस भय के माहौल में भी सेवा कर रहे हैं ताकि इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंद लोगों को राहत दिया जा सके. बुधवार को पानीपत में कुछ ऐसे ही समाज के लिए अतुल्नीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज और करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत जिला जेल में कैदियों और जेल प्रशासन की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए रोटियां बना कर सेवा करने वालों को सम्मानित किया.