हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: कोरोना काल में सेवा के लिए 8 कैदी समेत जिला जेल प्रशासन के अधिकारी सम्मानित - पानीपत जेल सम्मान ज्ञानानंद महाराज

पानीपत जिला जेल के कैदियों और मुलाजिम सहित जेल के 5 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया. ये सम्मान कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए दिया गया.

8 prisoners honored for serving in Corona period
8 कैदी समेत जिला जेल प्रशासन के अधिकारी सम्मानित

By

Published : Jun 10, 2020, 3:14 PM IST

पानीपत: कोरोना ने इस समय कहर बरपाया हुआ है. इस समय हर शख्स कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खौफ में है. वहीं कोरोना वॉरियर्स और समाजसेवी इस भय के माहौल में भी सेवा कर रहे हैं ताकि इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंद लोगों को राहत दिया जा सके. बुधवार को पानीपत में कुछ ऐसे ही समाज के लिए अतुल्नीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.

गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज और करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत जिला जेल में कैदियों और जेल प्रशासन की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए रोटियां बना कर सेवा करने वालों को सम्मानित किया.

8 कैदी, 15 मुलाजिम भी सम्मानित

समानित होने वालों में 2 थानेदार, 3 डीएसपी और 6 सफाई कर्मचारी शामिल है. वहीं सम्मान पाने वाले इस लिस्ट में 8 कैदी और 15 मुलाजिम भी हैं. इस मौके पर गीता मुनिसि ज्ञानानंद महाराज ने जेल प्रसाशन और कैदियों के इस सराहनीय काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न अपराधों में शामिल कैदियों में इस तरह के काम करने से सद्भावना पैदा होती है.

ये भी पढ़िए:सितंबर में खुल सकते हैं हरियाणा के प्राइमरी स्कूल, सीएम ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details