हरियाणा

haryana

स्वच्छ भारत मिशन योजना में पानीपत उत्तर भारत में नंबर वन, आमिर खान ने एडीसी को किया सम्मानित

By

Published : Jan 16, 2020, 7:53 PM IST

एडीसी प्रीति ने कहा कि सभी ने मिलकर इसमें अपना सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि अभी 100% काम नहीं हुआ है. अभी भी काम बहुत बाकी है और जो सफाई अभियान की मुहिम हमने छेड़ी है इसे निरंतर बनाकर रखना है.

Number one in Panipat North India under Swachh Bharat Mission Scheme
Number one in Panipat North India under Swachh Bharat Mission Scheme

पानीपत: स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पानीपत जिला उत्तरी क्षेत्र में नंबर वन के अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म स्टार आमिर खान ने पानीपत की एडीसी प्रीति को ये सम्मान देकर सम्मानित किया. टीम में काम करने वाले सभी 30 अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिले को साफ रखने की जिम्मेदारी निभाई थी.

स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पानीपत को पहला स्थान

पानीपत जिले को 180 गांव से 20530 किलो प्लास्टिक कचरा हटाकर और गावों को खुले शौच मुक्त बनाकर ये सम्मान मिला है. एडीसी प्रीति के मुताबिक अभी और काम बाकी है. उन्होंने कहा कि नंबर एक की पोजीशन को लंबे समय तक कायम रखना है. स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत फिल्म स्टार आमिर खान ने पानीपत की एडीसी प्रीति को सम्मानित किया.

स्वच्छ भारत मिशन योजना में पानीपत उत्तर भारत में नंबर वन, क्लिक कर देखें वीडियो

अभिनेता आमिर खान ने एडीसी प्रीति को किया सम्मानित

एडीसी प्रीति ने कहा कि सभी ने मिलकर इस में अपना सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि अभी 100% काम नहीं हुआ है. अभी काम बहुत बाकी है और जो सफाई अभियान की मुहिम हमने छेड़ी है इसे निरंतर लगातार बनाकर रखनी है. क्योंकि सबसे बड़ी बात उसे मेंटेन करना बहुत जरूरी है.

अभी बहुत कुछ करना बाकी- प्रीति

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैन पर हम काम कर रहे हैं. महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान से प्रीति गदगद हैं. उन्होंने कहा ग्रामीण महिलाओं ने सहयोग बहुत दिया. लेकिन उनके व्यवहार को बदलना बहुत मुश्किल है हमने उनके व्यवहार को बदला है तभी महिलाओं की भूमिका अहम रही.

इस पूरी टीम में दो महिलाओं ने भी अहम रोल अदा किया सुमेध जो एमआईएस की पद पर कार्यरत हैं और दूसरी रीतु मलिक जो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर है वो भी इस अवॉर्ड मिलने से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि टीम मुझे जितना भी काम देती थी उसको मैं टाइम से पहले कंप्यूटर में अपलोड कर उसे आगे भेज दी थी और जिसका या परिणाम हुआ कि हमें यह अवॉर्ड मिला.

ये भी पढ़ें- सोनीपतः बच्चों के मिड-डे मील पर चोरों का डाका, जांच में जुटी पुलिस

पूरे प्रोग्राम की मैनेजिंग और ब्लॉक की कोऑर्डिनेटर रितु मलिक ने कहा कि हमें अवॉर्ड मिलने से बहुत खुशी है और सबसे ज्यादा काम मितिवेतरों ने किया. वो लोग घर-घर जाकर मोटिवेट करते थे. एक प्लानिंग बनने के बाद उस पर काम हुआ जाता था. परियोजना अधिकारी जगमिंदर ने भी इस अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है और ग्रामीण परिवेश में जो ग्रामीणों को शौच मुक्त किया है जिसमें सबसे बड़ा कारण इस अवॉर्ड मिलने को रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details