पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में पसीना रोड की डीके कॉलोनी में एक मामा को अपनी भांजी को प्रेम प्रसंग के मामले में टोकना भारी पड़ गया. दरअसल, मामा ने भांजी और उसके प्रेमी को धमकाया, तो भांजी ने मामा पर खौलता हुआ पानी डाला. जिसकी वजह से वो काफी झुलस गया. उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह पसीना रोड की डीके कॉलोनी का रहने वाला है और वह एक कॉर्टन फैक्टरी में काम करता है. कॉलोनी में ही उत्तम नाम के युवक का मेडिकल स्टोर है. जिससे उसकी भांजी के प्रेम संबंध है. भांजी अक्सर उसके पास उठती-बैठती है. उसके लिए खाना भी बना कर ले जाती है. जिस बारे में अनेकों बार दोनों को समझा लिया. उत्तम को डांट-फटकार भी लगाई. कई बार झगड़े की नौबत भी बनी. पीड़ित का कहना है कि उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था, कि उसकी भांजी महज 17-18 साल की उम्र में ही गलत राह पर चल पड़ी. अभी उसे समझाने की उम्र है, इसलिए वह लगातार उसे समझाता था.