पानीपत: संजय कॉलोनी में नव विवाहिता का शव फंदे पर झूलता मिला. मिली जानकारी के अनुसार प्रोमिला ने ससुराल वालों की मारपीट से तंग आकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेजा दिया है.
'मौक से फरार हुआ ससुराल पक्ष'
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संजय कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों की तलाशी तेज कर दी है. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
'परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज'
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है इन लोगों ने उसको मार कर फंदे पर लटकाया है और हम लोगों को उसकी मौत की सूचना करीब 4 से 5 घंटे बाद दी. वहीं पुलिस का कहना है कि शनिवार को प्रोमिला के परिजनों की शिकायत पर मृतक की सास, पति व जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा-कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.