पानीपत: उत्तरप्रदेश हाइवे पर छाजपुर गांव के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची (newborn girl found in panipat) मिली. कलयुगी मां हाइवे किनारे कंटीली झाड़ियों में बच्ची को फेंक कर फरार हो गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को सरकारी अस्पताल की नर्सरी में एडमिट कराया.
अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कांटे चुभने के निशान मिले हैं. गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की जिस धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. आज पानीपत की उसी धरती पर बेटियों की बेकद्री हो रही है. ताजा मामला पानीपत के गांव छाजपुर (chhajpur village panipat) का है. जहां पर एक नवजात बच्ची झाड़ियों में कट्टे में बंद मिली.