पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में निगम की लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अनोखे तरीके से जगाने का प्रयास किया है. दरअसल, पानीपत सनौली रोड पर राम मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती हैं और रात में बंद रहती हैं. स्थानीय लोगों ने इस से परेशान होकर प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका निकाला है. नगर निगम की इस लापरवाही को प्रेतात्मा का साया बताते हुए मोली बांधी और हनुमान चालीसा का पाठ किया ताकि लाइट अपने समय पर जग जाए.
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की सनौली रोड की राम मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइट रात के समय बंद रहती है. जब से यह लाईट लगी है, तब से ही रात को नहीं बल्कि दिन में जलती है. इन लाइटों में भूत प्रेत का साया मानते हुए हनुमान चालीसा का जाप किया. लोगों का कहना है, की राम मंदिर वाली गली में हमेशा अंधेरा रहता है और रात में शरारती तत्व किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते है. प्रशासन को भी इसके विषय में कई बार शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.