पानीपत:टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) मंगलवार सुबह अपने गांव खंडरा पहुंचे थे जहां उनके स्वागत में बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान नीरज चोपड़ा की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. बता दें कि, इससे पहले बीते शुक्रवार को भी तेज बुखार होने के कारण नीरज हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे. वहीं अब एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई.
उनके परिजनों ने बताया कि तेज गर्मी के चलते नीरज की तबीयत खराब हो गई है. नीरज तबीयत खराब होने के कारण कार्यक्रम को छोड़कर चले गए. तीन दिन पहले भी नीरज बीमार हुए थे. नीरज को तब तेज बुखार और गले में खराश की समस्या थी. उनका कोविड टेस्ट भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे. हालांकि 15 अगस्त पर लाल किले पर हुए कार्यक्रम में नीरज शामिल हुए थे, और उसके बाद सोमवार को पीएम आवास पर हुए कार्यक्रम में भी नीरज पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने घर, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत