पानीपत: जिले के गांव पसीना कला में लगभग 10,000 मुर्गी अब तक मर चुकी हैं. यहां के सरपंच मिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पोल्ट्री फार्म में 5 दिन से मुर्गी मर रही हैं. रविवार को तकरीबन फार्म की सभी मुर्गी मर गई. सभी को मिट्टी के नीचे दबाया गया है.
सरपंच का दावा है कि शुक्रवार को पशुपालन विभाग को फोन किया गया था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. वहीं पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजय अंतिल ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं मिली है.