पानीपत: नौल्था गांव में एक महिला का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पानीपत का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया. गांव की चारों सीमाओं को सील कर गांव की 10 जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की जांच कर रहा है.
गांव नौल्था जिला पानीपत कोरोना वायरस की महिला पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो चुका है. पुलिस द्वारा पूरे गांव के चारों तरफ नाकाबंदी कर गांव को सील कर दिया गया है. गांव में किसी आने और जाने नहीं दिया जा रहा है. एसएचओ इश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की जांच कर रहा है और जरूरत पड़ने पर लोगों को अस्पताल भी लेकर जाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि गांव की 10 जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है और केवल जरूरत की चीजें जैसे खाने पीने की और पशुओं के चारे के लिए लोगों को आने दिया जा रहा है. गांव के लोगों को चेकिंग कर गांव में जाने दिया जा रहा है. गांव में जाने के बाद किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.