पानीपत:पूरे देश के साथ पानीपत के निजी कॉलेज में भी पानीपत प्रशाशन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिए गए और छात्र-छात्राओं की ओर से देशभक्ति से ओतप्रौत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह
वहीं लोक कलाकारों की ओर से लोक संगीत के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंची उपायुक्त हेमा शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र को और सशक्त बनाने के लिए अपने मत का उपयोग करना चाहिए.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम नए मतदाताओं को किया गया जागरुक
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमा शर्मा बताया कि पानीपत में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया, उन्हें भी पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इंटरव्यू और परीक्षा देने के लिए बसों में नहीं देना होगा किराया
वहीं नए मतदाताओं ने बताया कि वो वोटर कार्ड हासिल कर काफी खुशी हैं. उनका कहना है कि अब वो भी समाज में अपने मत का इस्तेमाल करके स्व्च्छ छवि के प्रत्याशी को चुनने में अहम भूमिका निभाएंगे.