हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत की अनाज मंडी में सरसों की खरीद को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद - सरसों की सरकारी खरीद

हरियाणा में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. मंडी में किसान सरसों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. पानीपत में फसल खरीद के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

Mustard purchase in Haryana Mustard Purchase in Panipat Grain Market
पानीपत की अनाज मंडी में सरसों की खरीद को लेकर की गई व्यवस्था चाक चौबंद

By

Published : Mar 15, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 9:35 PM IST

पानीपत की अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू.

पानीपत:प्रदेश भर की मंडियों में आज से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. पानीपत अनाज मंडी में भी आज से सरसों की फसल की खरीदारी शुरू हो गयी है. जिसको लेकर सरकार की तरफ से एमएसपी रेट 5450 निर्धारित किया गया है. वहीं, अनाज मंडी प्रशासन का दावा है, कि मंडी में साफ सफाई के साथ-साथ खरीदारी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

तस्वीरें पानीपत की नई अनाज मंडी की हैं, जहां पर सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. किसान भी अपनी सरसों की फसलों को लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. इस बाबत जब किसानों से उनकी रायशुमारी ली गई, तो उनका कहना था कि फसल का रेट कम है. सरसों की फसल को लेकर आए किसान ने कहा रेट कम से कम 6000 रुपये के करीब होना चाहिए. लेकिन एमएसपी पर जो रेट 5450 रुपये दिया है, वह फिलहाल कम है.

वहीं, मंडी में प्रशासन द्वारा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. मॉइस्चरवाली सरसों की फसल को बाहर धूप में सुखाने के लिए और पैक को साइड में रखने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की गई है. फसल को लेकर ईश्वर सिंह आढ़ती ने कहा कि आज से शुरुआत हो रही है. हम तो चाहते हैं सरकार इसकी जमकर खरीदारी करें ताकि किसानों को फायदा हो. वहीं, मंडी प्रशासन ने दावा किया है कि मंडी में फसल खरीददारी के तमाम इंतजाम मुकम्मल हैं और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद, इन जिलों के किसान हैं परेशान

Last Updated : Mar 15, 2023, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details